राज्य में जनता का नहीं अपराधियों का हौसला बुलंद : सुदेश महतो

गिरिडीह

गिरिडीह : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में नावाडीह के भलमारा, नावाडीह, चिरूडीह, परसबानी, दहियारी और आहारडीह में नुक्कड़ सभा किया. उन्होंने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है का नारा देकर सत्ता में आने वाली सरकार में जनता का हिम्मत तो नहीं बढ़ा लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यही इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

डुमरी को भय मुक्त और विकास युक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य

उन्होंने कहा कि डुमरी को भय मुक्त और विकास युक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य है. जेएमएम की सरकार का जाना तय है. जनता मन बना चुकी है. महतो ने कहा कि हेमंत सरकार झूठ की नींव पर खड़ी है. इस सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है. पिछले चार सालों में वादों के नाम पर राज्य की जनता को छलने का काम किया जा रहा है. डुमरी का उप चुनाव भी ये लोग विकास पर नहीं, बल्कि झूठ और आतंक के जोर पर लड़ना चाहते हैं.

झामुमो के राजनीतिक शब्दावली में विकास जैसा कोई शब्द है ही नहीं

उन्होंने कहा कि पूरी हेमंत कैबिनेट डुमरी पर्यटन पर है. जनता से जुड़े मुद्दों की तरफ इनका ध्यान नहीं है. झामुमो के राजनीतिक शब्दावली में विकास जैसा कोई शब्द है ही नहीं. जेएमएम और उसके सहयोगी दल चाहे जितना जोर लगा दें उन्हें मुंह की खानी होगी. यह सरकार बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन एक गांव का नाम नहीं बता सकती जिसका काया पलट इसने किया हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *