मंत्री ने बेड़ो के केनाभिट्ठा नदी पर की उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास
रांची, 1 अक्टूबर । नवरात्र के पावन अवसर पर राज्य की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बेड़ों प्रखंड स्थित केनाभिट्ठा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पुल की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। बारिश के मौसम में आवागमन ठप हो जाता था। किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। गठबंधन सरकार ने जनता की इस जरूरत को समझते हुए पुल निर्माण की सौगात दी है।
मंत्री तिर्की ने कहा कि सरकार लगातार जनता की मांग और आवश्यकता के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को अपना परिवार बताते हुए कहा कि इस परिवार के हर सुख-दुख में मैं हमेशा साथ हूं।
मंत्री ने कहा कि इस पुल के बनने से न सिर्फ ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही आसान होगी, बल्कि किसानों को भी खेतों और बाजार तक पहुंचने में बड़ी राहत मिलेगी।
