मंडल के पूर्व अध्यक्ष पूर्व मंत्री का भी नेतृत्व शामिल रहेगा- सुभाष साहू : मंत्री
रांची : महावीर चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट समिति में आज श्री महावीर मंडल , केंद्रीय समिति, रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव की अध्यक्षता में नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक का संचालन मंडल के मंत्री सुभाष साहू ने किया. श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने आए हुए सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत का किया. उन्होंने कहा आप सदस्यों की उपस्थिति से मंडल को ताकत मिलती है और हर अखाड़ाधारियों में एक उत्साह का भाव बना रहता है . कल से हम सभी एक अभियान के तहत प्रत्येक अखाड़ाधारीयो के पास जाकर उनको प्रशासनिक और मंडल के द्वारा जो भी सहयोग चाहिए. उनको पूर्ण सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में काफी अखाड़ा धारीयो सहित कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति का सदस्य बनने की जिज्ञासा प्रकट की. आज हम सभी कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित है . हमे नई कार्यकारिणी मार्गदर्शन दे, किस तरह किस रूप में हम नया सदस्य बनावें .
उपस्थित सदस्यों में राजकिशोर सिंह राजा सेन गुप्ता ,शंकर साहू ,राजू यादव ,नकुल तिर्की ,ननकू तिर्की, दीपक ओझा व अजय वर्मा सहित कई और सदस्यों ने अपने विचार रखें.
निर्णय हुआ की 16 अप्रैल से 16 मई तक सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाना चाहिए. साथ ही अखदाधारियो को पत्र भेज कर, आमंत्रित कर संस्था में गयारह ग्यारह सदस्य उनके रिकमेंड से बनाया जाना चाहिए.
बैठक में निर्णय हुआ मुख्य शोभा यात्रा का नेतृत्व श्री महावीर मंडल करता आया है और श्री महावीर मंडल का इतिहास बहुत बड़ा है. हम सुदूर इलाके में जाकर अखाड़ाधारीयो से मिलकर उनको होने वाली तकलीफों को दूर कर उन्हें अपना सहभागी बनाये और उनसे संपर्क जोड़कर उनके हर समस्या का निदान हम करें. जिससे श्री महावीर मंडल का सम्मान लोगों के बीच बना रहे .
पुराने लाइसेंस धारी जिन्होंने प्रशासन से मिलकर नवीकरण नहीं कराया है उन पुराने लाइसेंसधारी को खोज कर उनका भी लाइसेंस नवीकरण करना अति आवश्यक है.
श्री रामनवमी महोत्सव का यह महोत्सव श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव के नेतृत्व में होना चाहिए . इसके पूर्व श्री महावीर मंडल के 31 कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनीत किया गया सभी 31 सदस्यों को मनोनीत पत्र, फोटो युक्त आई डी कार्ड सहित जय श्री राम का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
31 सदस्यों की घोषणा की गई जिसमें राजा सेन गुप्ता, राज किशोर प्रसाद, राजू यादव ,राकेश सिंह, ननकू तिर्की, नकुल तिर्की,राजेश रजक, विनोद सिंह ,राकेश वर्मा ( रिंकू) ,शंकर साहू, कमलेश यादव, सुनील यादव, अशोक यादव, सुनील यादव, मामा दीपक ओझा, अमरिंदर सिंह, रवींद्र शाह, रमेश गोप, सुनील रंजन सहाय, संजय पोद्दार ,जगदीश वर्मा, आलोक दुबे, नरेश ठाकुर, अमरनाथ यादव, वरुण साहू, ललित पोद्दार, रघुवीर यादव, अनिल यादव, कामाख्या नारायण सिंह ,पवन सिंह, महेंद्र यादव, सदस्य है.
अध्यक्ष जय सिंह यादव व मंत्री सुभाष साहू ने घोषणा की कि कल से हर अखाड़ाधारीयो के पास जाकर उनकी समस्याओं को समझ कर और उनके निदान के लिए हर संभव प्रयास श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के वर्तमान कमेटी करेगी. अखाड़ाधारीयो के बीच समन्वय बनाकर झंडा और तलवार बांटने का भी कार्य संपन्न किया जाएगा. आज की बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष जय सिंह यादव , उपाध्यक्ष राहुल सिंहा चंकी ,पवन गुप्ता, मंत्री सुभाष साहू, सह मंत्री संतोष गुप्ता, उदय रविदास, बलराम प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, प्रचार मंत्री सुनील वर्मा, अंकेक्षक प्रेम सिंह , प्रदीप लकड़ा, मयंक गिरी, निशांत सिंहा, राजीव चौधरी , सागर कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.