राष्ट्रीय खेल दिवस पर सिमडेगा में गूंजा हॉकी का जादू
मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप में सातवें दिन खेले गए 10 रोमांचक मुकाबले
सिमडेगा। राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रही 20वीं मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 में गुरुवार को पुरुष वर्ग के दस मुकाबले खेले गए।
दिनभर चले रोमांचक मैचों में एसटीसी सिमडेगा, संत अन्ना स्कूल सामटोली बी, कुरुसकेला डॉमिनेटर, कुदपानी, सीईओ सिमडेगा, कुजूर ब्रदर, कसाईदोहर और लिटिल टाइगर की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं गोंडवाना छात्रावास और कुरडेग तथा एबी ब्रदर आसनबेड़ा और रेंगारिह के बीच खेले गए मुकाबले बराबरी पर छूटे।
दिन के प्रमुख परिणाम:
- एसटीसी सिमडेगा ने डे बोर्डिंग तैसर को 07–00 से हराया।
- कुरुसकेला डॉमिनेटर ने आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास सिमडेगा कॉलेज बी को 03–02 से मात दी।
- संत अन्ना स्कूल सामटोली (बी) ने बिरसा चैलेंजर को 08–00 से शिकस्त दी।
- कुदपानी ने आरसीयूएमएस करंगागुड़ी को 08–00 से परास्त किया।
- सीईओ सिमडेगा ने डोंगा टोली कोचेडेगा को 09–00 से हराया।
- कुजूर ब्रदर को जलडेगा पतिअम्बा ब्रदर के खिलाफ वॉकओवर मिला।
- कसाईदोहर ने फरसापानी को 09–02 से पछाड़ा।
- लिटिल टाइगर ने मामा क्लब नवाटोली को 08–00 से हराया।
- गोंडवाना छात्रावास चंद्रनगर और कुरडेग का मैच 02–02 से ड्रॉ रहा।
- एबी ब्रदर आसनबेड़ा और रेंगारिह के बीच मुकाबला 03–03 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
इस मौके पर संत अन्ना स्कूल सामटोली के प्रधानाचार्य फादर प्रदीप लकड़ा, फादर नीलम राकेश मिंज और हॉकी कुदपानी के अध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैचों की शुरुआत की।
चैंपियनशिप के सफल आयोजन में मनोज कोणबेगी, पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, राहुल मिंज, कुनुल भेंगरा, फ्लेबियस तिर्की, रोहित बेसरा, सुजीत एक्का, बिनोद कुल्लू, तालिन तिग्गा, मनसुख सुरीन, मनीषा एक्का समेत सदर अस्पताल सिमडेगा की मेडिकल टीम और अन्य सहयोगियों की अहम भूमिका रही।
