रांची : आज ख्रीस्त राजा पल्ली चंदवा में 133 बच्चों ने दृढ़ करण संस्कार और 52 बच्चों ने परमप्रसाद संस्कार ग्रहण किया. डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष श्रद्धेय बिशप थियोडोर मस्कारेन्हास एस एफ एक्स ने इन बच्चों को ये संस्कार प्रदान किया. सर्वप्रथम बिशप स्वामी का जोर शोर से स्वागत किया गया. एक बाद पवित्र मिस्सा बलिदान बिशॉप स्वामी स्वामी का द्वारा अर्पित किया गया.
उन्होंने अपने उपदेश में कहा प्रभु आपके पास इसलिए है क्योंकि आप लोग प्रभु के प्यारे हैं. आप प्रभु का लिए विशेष व्यक्ति हैं. हमारा जीवन प्रभु से अभिषिक्त है. इसलिए हमारा व्यवहार भी अभिषक्त लोगो जैसे होना चाहिए. आज जब प्रभु आपके दिलों में आ रहा है, पवित्र आत्मा आपके जीवन में आ रहा है तो आपको प्रभु के बेटा बेटी के जैसे बनकर अच्छे रास्ते में चलना होगा. प्रभु जब आपको अपनाया है तो भविष्य में हर कदम प्रभु की सहायता से लेना होगा. जो हर क्षण हमारे साथ रहता है यही हमेशा विश्वास कीजिए. मिस्सा का बाद संस्कार लेने वाले बच्चों को बधाई दिया गया.
आज दृढ़ करण संस्कार और परम प्रसाद संस्कार के अवसर पर बिशप स्वामी के अलावा चंदवा पल्ली का पल्ली पुरोहित फादर एमानुएल केरकेट्टा, समाज विकास संस्था का निदेशक फादर अलफोंस बाखला, फादर जो, फादर प्रदीप पन्ना उपस्थित थे.