गोड्डा पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आदिवासी नेता सूर्य नारायण हांसदा की जांच अब सीआईडी को सौंपी गई
रांची, 14 अगस्त: गोड्डा जिले में हाल ही में हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आदिवासी नेता सूर्य नारायण हांसदा के मामले की जांच अब झारखंड पुलिस की विशेष जांच एजेंसी सीआईडी (अपराध अनुसंधान विभाग) करेगी। यह निर्णय मामले की संवेदनशीलता और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
गौरतलब है कि यह मुठभेड़ गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई की गई थी। इसी दौरान आदिवासी नेता सूर्य नारायण हांसदा की मौत हो गई। इस घटना को लेकर कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए थे और निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
गोड्डा पुलिस ने इस मुठभेड़ की प्राथमिकी बोआरीजोर थाना में दर्ज की थी। अब उसी आधार पर सीआईडी स्वतंत्र रूप से मामला दर्ज कर जांच करेगी। इस जांच के तहत घटनास्थल की परिस्थितियों, गोलीबारी के कारणों, पुलिस कार्रवाई की वैधता और सूर्य नारायण हांसदा की भूमिका की गहराई से जांच की जाएगी।
सीआईडी की टीम जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करने के साथ-साथ फॉरेंसिक साक्ष्यों का भी विश्लेषण करेगी। जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की भूमिका और मुठभेड़ की परिस्थितियों को लेकर भी विस्तार से छानबीन की जाएगी।
सरकार और पुलिस मुख्यालय की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यों पर आधारित होगी ताकि पीड़ित परिवार और समाज में न्याय के प्रति विश्वास बना रहे।
मामले को लेकर आदिवासी संगठनों और मानवाधिकार समूहों की भी नजर इस जांच पर टिकी हुई है।
