पवित्र आत्मा एकजुट करता और युखारिस्त हमें बल प्रदान करता है : महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद

यूटिलिटी

रांची : रांची महाधर्मप्रांत के चान्हो पल्ली में आज रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने वहां के कैथोलिक बच्चें बच्चियों पहला परमप्रसाद और दृढ़करण संस्कार प्रदान किया.

महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद आज चान्हो पल्ली पहुंचे जहां उन्होंने पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया. पल्ली के विश्वासियों ने बिजूपरा से उनका मोटर साइकिल से स्कोर्टिंग किया और उनका भव्य और जोरदार स्वागत करते हुए पल्ली परिसर ले कर आए. यह  अवसर बहुत खास रहा क्योंकि चान्हो के 60 कैथोलिक बच्चें बच्चियों ने पहला परमप्रसाद संस्कार और 162 कैथोलिक बच्चें बच्चियों ने दृढ़करण संस्कार ग्रहण किया. इस संस्कार धर्मविधि की अगुवाई आर्चबिशप विंसेंट आइंद ने की. अपने धर्मोपदेश ने उन्होंने संस्कार ग्रहण करने वाले बच्चे बच्चियों को पवित्र आत्मा के सात वरदानों का मर्म समझाया.

 उन्होंने कहा कि: पवित्र आत्मा ने कालिसिया की शुरुआत प्रीरितों से की और इसका साम्राज्य दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. इसी पवित्र आत्मा के फल द्वारा हम एकजुट होते हैं. प्रथम बार परम प्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों को संबोधित करते हुए कहा: पवित्र यूखरिस्त हमें बल देता प्रदान करता है, यही वजह है कि कलीसिया पर अत्याचार होने के बावजूद कलीसिया बढ़ती जाती है. मिस्सा  के अंत में सभी परमप्रसाद और दृढ़करण संस्कार लेने वाले बच्चें बच्चियों को अपनी पवित्रता बनाए रखने का सन्देश देते हुए उन्हें पहली बार परमप्रसाद संस्कार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं एवं बधाईयां भी दीं. बच्चों ने आर्चबिशप के पहली बार चान्हो पल्ली आने पर अपने मधुर संगीत और नृत्य से उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया.

इस अवसर पर रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के आलावा, चान्हो के पल्ली पुरोहित फा. अल्बर्ट लकड़ा, सहायक पल्ली पुरोहित फा. अनुज सुरीन, फा. प्रसन्न तिर्की, फा.  नीलम तिरु, फा. मुकुल, फा. स्टीफन आर्चबिशप के सेक्रेटरी फा. असीम मिंज, संत अन्ना और प्रेरितों की रानी के धर्मबहनें एवं हज़ारों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *