रांची : आज साधना सदन चिआंकी तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय सम्मेलन “संपूर्णता का जीवन” का सफल उद्घाटन हुआ. डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष श्रद्धेय बिशप थियोडोर मस्कारेन्हस एस एफ एक्स ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया. अपने उपदेश में बिशप स्वामी ने कहा प्रभु हम सबको चुना है और हमने उनको सुना है. अतः अच्छे काम करते रहें. मिस्सा के तुरन्त बाद दीप प्रज्वलन किया गया दीप प्रज्वलन के लिए दिल्ली से आई टीम जो दो दिनों तक इन युवाओं को संबोधित करेंगे. तत्पश्चात सब मेहमानों का स्वागत किया गया. ओर वक्ताओं को शॉल से सम्मानित किया गया.
सभी सहभागी युवा साथियों का भी जोरदार स्वागत किया गया. इसी बीच फादर यशवीर मिंज जो नए धर्मप्रांतीय युवा निदेशक की घोषणा बिशप स्वामी ने किया.
इस अवसर पर बिशप स्वामी के अलावा फादर यशवीर, फादर अमरदीप, ब्रदर जेम्स, दिगेश्वर भोक्ता, धर्म बहनें और लगभग 100 युवा उपस्थित थे.