रांची

श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड में भाद्रपद अमावस्या पर खाटू नरेश का भव्य महास्नान व 167वां श्री श्याम भंडारा सम्पन्न

रांची, 23 अगस्त 2025 — श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड में आज भाद्रपद अमावस्या के पावन अवसर पर खाटू नरेश का महास्नान अनुष्ठान और 167वां श्री श्याम भंडारा अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ।

महास्नान अनुष्ठान: वैदिक विधियों से हुआ खाटू नरेश का अभिषेक

प्रातः 5:00 बजे मंदिर के पट खोले गए। नियमित पूजाअर्चना के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा श्याम का दूध, घी, गंगाजल, दही और शहद के पंचामृत मिश्रण से महास्नान किया गया। इसके बाद बाबा को रुह गुलाब से विशेष स्नान कराकर नवीन पोशाक पहनाई गई।

बाबा को कोलकाता से मंगाए गए लाल गुलाब, कमल, तुलसी दल, गेंदे, रजनीगंधा और मुरूगन फूलों की मोटीमोटी मालाओं से विशेष श्यामल स्वरूप में सजाया गया।

इस पावन अवसर पर “खाटू नरेश की जय” और “सांवले सरकार की जय” के जयघोषों से मंदिर गूंज उठा।

विशेष श्रृंगार सेवा: तारा देवी कटारूका, राजेश कटारूका, प्रकाश कटारूका
नवीन पोशाक सेवा: राजेश सिंघानिया, सारिका देवी सिंघानिया
पंचमेवा भोग: हर्ष सिंघानिया

श्रृंगार आरती में अध्यक्ष गोपाल मुरारका, उपाध्यक्ष श्रवण ढांढनिया, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, श्यामसुंदर शर्मा सहित सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।


167वां श्री श्याम भंडारा: भक्ति, भोग और सेवा का संगम

महास्नान उपरांत, श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित 167वां श्री श्याम भंडारा भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ।

भजनकीर्तन के बीच “आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी” जैसे भजनों पर भक्त भावविभोर हो उठे।
भोग अर्पण के बाद महाप्रसाद को विशाल भंडारे में सम्मिलित किया गया।

प्रसाद में वितरित किया गया:

नमक अजवाइन पुड़ी
आलूलौकी की मिक्स सब्जी
केसरिया जलेबी
खीर, चूरमा
टॉफी (बच्चों के लिए)

सर्वप्रथम मंदिर आचार्यों को भोग खिलाया गया। परंपरा के अनुसार हर भंडारे के बाद गौशाला जाकर गौमाता को भोजन कराया गया।

लगभग 2500 से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के दौरान हरमू रोड भक्तों की कतारों से गुलजार हो गया और वातावरण जयकारों से गुंजायमान रहा।

मुख्य रूप से उपस्थित रहे:

अध्यक्ष: गोपाल मुरारका
महामंत्री: गौरव अग्रवाल
कोषाध्यक्ष: मनोज खेतान
पूर्व अध्यक्ष: सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया
वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद: अजय मारू
अन्य: श्रवण ढांढनिया, अशोक लड़ियां, पंकज गाड़ोदिया, विष्णु चौधरी, प्रवीण सिंघानिया, रोहित अग्रवाल, अनुज मोदी, पवन केडिया, आशीष डालमिया, राहुल अग्रवाल, वेद भूषण जैन, कृष्णा कुमार, संकेत चौधरी, मनोज खेतावत, उपेंद्र पांडे, तनीषा सिंह सहित 50+ कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवा प्रदान की।

यह जानकारी श्री श्याम मित्र मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल (मोनू) ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *