“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की भव्य शुरुआत, सीएम हेमंत बोले- महिलाएं स्वस्थ होंगी, तभी समाज सशक्त होगा

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ सुनील कुमार बर्णवाल सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिलाएं, छात्राएं और स्वास्थ्य कर्मी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
यह आयोजन राज्य में महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा देने का प्रयास है, जिसमें सरकार महिलाओं के लिए स्वास्थ्य और विकास से जुड़ी योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

