Home

134वें डूरंड कप ट्रॉफी का राज्यपाल ने किया अनावरण, बोले—खेल से बनेगी झारखंड की पहचान

जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम | 07 जुलाई 2025: 134वें डूरंड कप 2025 की ट्रॉफी का अनावरण सोमवार को जमशेदपुर के एक्सएलआरआई सभागार में आयोजित भव्य समारोह में किया गया। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने मुख्य अतिथि के रूप में ट्रॉफी का अनावरण किया, जबकि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस आयोजन का संचालन भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा किया गया, जिसे राज्य सरकार का समर्थन प्राप्त हुआ।


🏆 झारखंड में डूरंड कप का आयोजन—राज्य की खेल संस्कृति को नई पहचान

राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि,
“डूरंड कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी झारखंड के लिए गर्व की बात है। इससे राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। फुटबॉल से अनुशासन, एकता और टीम भावना विकसित होती है।”

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए प्रयासरत है और झारखंड के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन किया है। राज्यपाल ने भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन को आयोजन के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।


🎯 खेल नीति से खिलाड़ियों को मिल रहा बढ़ावा: मंत्री रामदास सोरेन

मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, प्रोत्साहन और संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा,
“डूरंड कप जैसे ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड के युवाओं को प्रेरित करेगा और खेल के प्रति रुचि बढ़ाएगा।”
उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं भी दीं।


💃 संस्कृति और सेना की एकता: छऊ, संथाली और भांगड़ा की प्रस्तुति

समारोह में झारखंड की लोकसंस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया गया। छऊ नृत्य, संथाली नृत्य और पंजाबी भांगड़ा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारतीय सेना के जवानों और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी विशिष्ट अतिथियों को फुटबॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।


📅 डूरंड कप 2025: मुकाबले 24 जुलाई से 11 अगस्त तक

  • 134 वर्षों की गौरवशाली परंपरा वाला डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट एक बार फिर जमशेदपुर की धरती पर आयोजित हो रहा है।
  • जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक मुकाबले खेले जाएंगे।
  • टूर्नामेंट में जमशेदपुर एफसी, इंडियन आर्मी एफटी, त्रिभुवन आर्मी एफसी (नेपाल) और लद्दाख एफसी की टीमें भाग लेंगी।

🚩 ट्रॉफी टूर से शहर में उत्साह

7 और 8 जुलाई को डूरंड कप ट्रॉफी टूर जमशेदपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में निकाला जा रहा है। स्थानीय खेल प्रेमियों में टूर्नामेंट को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *