रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के वर्तमान सत्र की पत्रिका के द्वितीय संस्करण का विमोचन आज राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के द्वारा चैंबर भवन में किया गया. अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने राज्य की आर्थिक प्रगति में किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों के लिए झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों की प्रशंसा की और यह सुझाया कि महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु की तर्ज पर झारखण्ड में भी लघु एवं मध्यम उद्योगों के प्रोत्साहन हेतु विशेष प्रयास करें.
आवश्यक है कि इस सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन दिया जाय
यह कहा कि सरकार एवं प्रख्यात अर्थशास्त्रियों द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि मध्यम और लघु उद्योग हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. सकल घरेलू उत्पाद का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के माध्यम से कम निवेश के साथ शुरू होता है. ऐसे में आवश्यक है कि इस सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन दिया जाय. उन्होंने यह भी कहा कि लक्ष्य की स्पष्टता, संकल्प और निरंतरता किसी भी संगठन के लिए आवश्यक है. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कयर बोर्ड में अपने कार्यकाल के दौरान हुए अनुभवों का जिक्र भी किया.
महेश पोद्दार ने वित्तीय अनुदान देने पर दिया बल
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व राज्यसभा सांसद सह झारखण्ड चैंबर के पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार ने चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य औद्योगिक संगठनों को सरकार की ओर से वित्तीय अनुदान देने की बात पर भी बल दिया. यह कहा कि राज्य की आर्थिक प्रगति में इन संगठनों का विशेष योगदान होता है. आवश्यक है कि सरकार द्वारा इन्हें प्रोत्साहन दिया जाय. माननीय राज्यपाल के माध्यम से उन्होंने राज्य सरकार को भी यह संदेश दिया कि व्यापारिक जटिलताओं के सरलीकरण में कारगर पहल की जानी चाहिए ताकि स्वरोजगार से जुडे छोटे-छोटे व्यापारी अनावश्यक परेशान न हों.
चैंबर अध्यक्ष ने कहा- एमएसएमई के विकास से सकारात्मक परिणाम आयेंगे
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि एमएसएमई के विकास हेतु झारखण्ड चैंबर निरंतर कार्यरत है जिसके निश्चित ही सकारात्मक परिणाम आयेंगे. औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्ड आवंटन की प्रक्रिया में सरलीकरण के साथ ही अन्य सेक्टर्स की अपेक्षा इस सेक्टर को विशेष प्राथमिकता देने हेतु नियमित रूप से उद्योग विभाग से वार्ता की जा रही है. एमएसएमई के फंडिंग की सुविधा हेतु सिडबी के सहयोग से वित्तिय कठिनाईयों के समाधान की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है.
मौके पर रहे मौजूद
मौके पर चैंबर अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासिचव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड, पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया, पत्रिका कमिटी के चेयरमेन अभिषेक अग्रवाल, सदस्य आनंद जालान, किशन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, राजीव चौधरी, बिनोद अग्रवाल, जसविंदर सिंह के अलावा लघु उद्योग भारती के सदस्य उपस्थित थे.