पूर्वी सिहंभूमि

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम कार्य समिति की बैठक जमशेदपुर में संपन्न

समाज सेवा कोष का हुआ गठन, प्रांतीय व जिला स्तर पर महापंचायत एवं विधि विशेषज्ञों के पैनल का शीघ्र गठन होगा: सुरेश चंद्र अग्रवाल

रांची : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम कार्य समिति की बैठक पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में रीवा रिजॉर्ट, जमशेदपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने की।

बैठक की शुरुआत श्री गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद आतिथ्य जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

समाज सेवा कोष की स्थापना

इस अवसर पर समाज सेवा कोष की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य असहाय, विधवा एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करना है।
इस कोष में योगदान की घोषणा करते हुए:

सुरेश चंद्र अग्रवाल ने ₹51,000/
रमेश खिरवाल (प्रमंडलीय उपाध्यक्ष, कोल्हान) ने ₹41,000/
अशोक मोदी (जमशेदपुर) ने ₹11,000/ देने की घोषणा की।

संगठन को नई दिशा, युवाओंमहिलाओं को जोड़ने पर बल

प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा,

> “इस प्रथम बैठक से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। समाज के प्रत्येक सदस्य में सकारात्मकता, एकता और सेवा भावना को बढ़ावा मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि:

जिला एवं प्रांतीय स्तर पर महापंचायत का गठन शीघ्र किया जाएगा।
विधि विशेषज्ञों के पैनल का गठन कर समाजिक व विधिक सलाह दी जाएगी।
युवाओं एवं महिलाओं को संगठन से जोड़ने हेतु सभी जिलों को दिशानिर्देश दिया गया है।

संगठनात्मक निर्णय

बैठक में कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय लिए गए:

कमल केडिया को संयोजक,
पवन कुमार शर्मा को सहसंयोजक मनोनीत किया गया।
रांची मारवाड़ी भवन को प्रांतीय कार्यालय बनाए जाने पर मारवाड़ी सहायक समिति को करतल ध्वनि से बधाई दी गई।

वित्तीय विवरण और जिलों की रिपोर्ट

प्रांतीय महामंत्री विनोद जैन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी ने आयव्यय का ब्यौरा दिया।
जिला प्रतिनिधियों ने अपनेअपने क्षेत्रों की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उल्लेखनीय वक्ता:

ललित कुमार पोद्दार (प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष)
नंदकिशोर अग्रवाल
सुभाष पटवारी (प्रमंडलीय उपाध्यक्ष)
रमेश खिरवाल
राम रतन महर्षि
किशन अग्रवाल

पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा का संबोधन

पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल काबरा ने कहा,

> “सभी जिलों के प्रतिनिधियों का एकत्रित होना संगठन की मजबूती और झारखंड में मारवाड़ी समाज की एकता का प्रतीक है।”

धन्यवाद ज्ञापन

बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार जैन द्वारा किया गया।

प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने जानकारी दी कि इस बैठक में झारखंड के विभिन्न जिलों से 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में मौजूद प्रमुख प्रतिनिधि:

मुकेश मित्तल
प्रदीप मिश्रा
कौशल राजगढ़िया
अनिल अग्रवाल
संजय सर्राफ
प्रकाश बजाज
रमन वोडा
अजय डीडवानिया
विनोद महलका
कमल शर्मा
कृष्णा अग्रवाल
नारायण महेश्वरी
संतोष कुमार अग्रवाल
विमल अग्रवाल
एवं अन्य जिलों के प्रतिनिधि



📌 समाज सेवा, एकता और संगठन को नई दिशा देने वाले इस ऐतिहासिक बैठक का समापन उत्साह और सकारात्मक संकल्पों के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *