पहली प्राथमिकता सीटिंग सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की : गुलाम अहमद मीर

यूटिलिटी

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में झारखंड विस चुनाव की तैयारियों पर मंथन

रांची : रांची के सर्किट हाउस में रविवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव पर मंथन किया गया. विधायकों से चुनाव की तैयारियों पर फीडबैक भी लिये गये. साथ ही संयुक्त घोषणा पत्र के लिए विधायकों से सुझाव मांगे गये.

प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पहली प्राथमिकता सीटिंग सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की होनी चाहिए. इसके अलावा बैठक में राहुल गांधी के झारखंड दौरे को लेकर भी चर्चा की गयी. इसके लिए विधायकों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में निजी कारणों से मंत्री दीपिका पांडेय़ सिंह, विधायक अंबा प्रसाद और पूर्णिमा नीरज सिंह बैठक में शामिल नहीं हो सकीं.

बैठक के बाद विधायक बादल पत्रलेख ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विधायकों से संयुक्त घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे गये हैं. कांग्रेस संयुक्त घोषणा पत्र (कॉमन मेनिफेस्टो) के साथ चुनावी अखाड़े में जाना चाहती है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के अलावा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, डॉ रामेश्वर उरांव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, बादल पत्रलेख, राजेश कच्छप, नमन विक्ल कोंगाड़ी, उमाशंकर अकेला, भूषण बाड़ा, सोना राम सिंकू, प्रदीप यादव, अनुप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और रामचंद्र सिंह मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *