रांची : गौ माता सेवा समिति रांची के तत्वाधान मे सुकरहुटू कांके गौशाला मे नवनिर्मित श्री गोपाल कृष्ण जी का गौ परिक्रमा मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास,भक्तिमय तथा उल्लासपूर्वक मनाया गया. इस पावन अवसर पर भगवान का विग्रह, मंदिर परिसर एवं श्री कृष्ण गोपाल का सुगंधित पुष्पों से अलौकिक नयनाभिराम श्रृंगार, अखंड ज्योत, महाभोग प्रसाद भंडारा,भजन कीर्तन, महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महोत्सव का शुभारंभ सुबह 9 बजे श्री गणेश जी के आवाह्न एवं श्री गोपाल प्रभु का धार्मिक अनुष्ठान एवं पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर फल,मेवा,मिठाई का भोग अर्पित किया गया. तथा पावन अखंड ज्योत प्रज्वलित कर महाप्रसाद का भोग लगाया गया. तत्पश्चात श्री हनुमान मंडल, श्री श्याम मंडल सहित कई भजन गायको द्वारा संगीतमय संकीर्तन प्रारंभ कर भजनों की अमृत वर्षा की. भजन गायक मनीष सोनी सज्जन पाड़िया, विजय खोवाल, श्रवण अग्रवाल, वी.डागा सहित कई भजन गायको ने अपनी सुमधुर भजनों के गंगा प्रवाहित कर भगवान श्री कृष्णा के श्री चरणों में भजनों की लड़ी लगा दी उनके गाए भजनों
प्रेम का तिनका जोड़ झोपड़ी बनी दीवानी की…..
सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है….
मेरी झोपड़ी के भाग्य आज जाग जाएंगे श्याम प्रभु आएंगे…
सुनो सुनो हनुमान जी एक जरूरी काम जी राम प्रभु से करवा दे भक्तों की पहचान जी..
पूरा मंदिर परिसर मधुर भजनों से भक्तिमय, यशमय, कृष्णमय का वातावरण हो गया फूलों की वर्षा की गई. संगीतमय भजनों से श्रोता भक्तगण भाव विभोर होते हुए खूब झूमे. महोत्सव में सैकड़ो भक्तों ने भंडारा महाप्रसाद भोग ग्रहण किया. सामूहिक रूप से महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ गो परिक्रमा मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ.
गौ माता सेवा समिति ने महोत्सव में आए सभी आगंतुक अतिथियों सहित रांची गौशाला न्यास समिति, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल युवा सभा, के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं भोग प्रसाद देकर अभिनंदन किया.
समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि महोत्सव में समिति के संरक्षक राजकुमार गाड़ोदिया, महोत्सव संयोजक अशोक गाड़ोदिया, अध्यक्ष प्रमोद बजाज, सचिव मुकेश पोद्दार, विधायक सीपी सिंह, प्रदीप राजगढ़िया, भागचंद पोद्दार, रतन जालान, सज्जन सर्राफ, पुनीत पोद्दार, राजकुमार केडिया, विष्णु सोनी, सुरेश जैन, प्रकाश काबरा, संजय सर्राफ,अमर पोद्दार, विजय सरायका, दिलीप जालान, ललित पोद्दार, पवन बगड़िया, प्रदीप कनोई, मुरारी अग्रवाल, सूर्यो गोयनका, अमरजीत गिरधर, मुकेश काबरा, सज्जन पाड़िया, सतीश तुलसियान, विजय खोवाल,राजेंद्र अग्रवाल, विनोद जैन, पवन शर्मा, अनिल अग्रवाल, मनोज बजाज, गजानंद अग्रवाल, रविकांत सुल्तानिया, वासुदेव भल्ला, श्याम सुंदर गोयल, अमर मोदी, किशोरी लाल चौधरी, राजेश गोयल, हरक सरावगी, मनोज बगड़िया, निरंजन सराफ, बसंत मुरारका, सुरेश गोयनका, ओपी लाल, सरवन अग्रवाल, बबलू हारित, भरत बगड़िया, राजेश भरतिया, नरेंद्र डीडवानिया, राजू पोद्दार, विक्रम खेतावत, सौरभ बजाज, आशीष अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, प्रमोद बगड़िया, रामा शंकर बगड़िया, कन्हैया भरतिया, किशन अग्रवाल,सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं भक्तगण उपस्थित थे.