रांची : बिएयू के मैदान में मैच चल रहे टाटा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह सह फाइनल मैच संपन्न हो गया. रोमांचक मुकाबले में मयूराक्षी ने स्वर्णरेखा की टीम को 7 विकेट से हराया. टॉस जीत कर मयुराक्षी की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. फाइनल मैच में मयुराक्षी की टीम ने स्वर्णरेखा की टीम को सात विकेट से हराया.
विनर और रनर टीम को इन्होंने किया सम्मानित
विनर और रनर टीम को निर्वतमान खेल मंत्री हफीजुल हसन, झामुमो के प्रवक्ता बटर सरदार, टाटा स्टील के अधिकारी रुना कुमार, संजय मोहन श्रीवास्तव, एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी अमित बेहरा, अडानी लिमिटेड के पंकज कुमार, जेके क्रिकेट अकादमी के निदेशक जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य आरजे अरविंद ने किया.
अमित प्लेयर ऑफ द मैच और राजा मेंहदी बने मैन ऑफ द सीरीज
मैन आफ द मैच का पुरस्कार टाटा स्टील की वरिष्ठ अधिकारी रूणा कुमार ने अमित सिंह को दिया जिन्हें हरी रोड स्थित टाइटन शोरूम की तरफ से स्मार्ट वॉच दिया गया और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी संजय मोहन श्रीवास्तव ने दिया राजा मेंहदी को दिया राज को भी टाइटन परिवार की ओर से स्मार्ट वॉच दिया गया. साथ ही बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार बेहरा ने राजा मेंहदी को दिया उन्हें भी टाइटन परिवार की ओर से स्मार्ट वॉच प्रदान किया गया. वहीं झामुमो के प्रवक्ता बटर सरदार ने बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार फिरोज जिलानी को दिया. वहीं झामुमो रांची जिला कमेटी की तरफ से ग्यारह हजार रुपए का पुरस्कार मैन ऑफ द मैच अमित सिंह को दिया गया.
बेस्ट डिसिप्लिंड टीम का पुरस्कार कांची टीम को प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन ने दिया
बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार अमित कुमार सिंह को टाटा स्टील की वरिष्ठ अधिकारी रूना कुमार ने दिया, बेस्ट फिल्डर राकेश कुमार सिंह को टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी संजय मोहन श्रीवास्त ने दिया, बेस्ट डिसिप्लिंड टीम का पुरस्कार कांची टीम को प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन ने दिया. इस मौके पर झारखंड के निर्वतमान खेल मंत्री हफीजुल हसन मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रजत गुप्ता, विजय पाठक, विनय कुमार, अनुपम शशांक, प्रेम शंकरण, शशि शेखर, शफीक अंसारी, चंचल भटाचार्य, अजय कुकरेती, उपस्थित रहें. कल्ब की वर्तमान कमेटी ने पूर्व के कमेटी के लोगों को भी सम्मानित किया. आयोजन में अपनी महत्ती भूमिका निभाने के लिए कल्ब के सदस्य सुशील सिंह मंटू, मैनेजिंग कमेटी के मोनू कुनार और चंदन भटाचार्य को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
खेल जीवन के सुखद विकास का आधार: निर्वतमान खेल मंत्री
प्रेस क्लब के अभी वरिष्ठ पत्रकारों को स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया गया. निर्वतमान खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि खेल जीवन में आशाओं और शक्ति का संचार करने का एक प्रमुख माध्यम है इसे निरंतर अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है. वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन ने सभी पत्रकार साथियों का आभार जताते हुए विस्तार से आयोजन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. झारखंड के परंपरागत वाद्य यंत्रों ढोल नगाड़े के साथ सभी आगत अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गिरी, संयुक्त सचिव, रतनलाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में आलोक सिंहा, आरजे अरविन्द, विजय मिश्रा, मोनू कुमार, चंदन भट्टाचार्य, सौरभ शुक्ला, अंजनी कुमार, राजू श्रीवास्तव, संजय सुमन ने किया.