बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ 22 मार्च को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. हर जगह सिनेमाघरों में इस फिल्म के शो हाउसफुल हो रहे हैं. फिल्म को देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. नौवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.51 करोड़ का कलेक्शन किया है.
बड़े पर्दे पर पेश की गई फिल्म में वीर सावरकर की मुख्य भूमिका रणदीप हुड्डा ने निभाई
बड़े पर्दे पर पेश की गई फिल्म में वीर सावरकर की मुख्य भूमिका रणदीप हुड्डा ने निभाई है. फिल्म में रणदीप हुड्डा के अभिनय की हर जगह सराहना हो रही है. सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की जमकर चर्चा हो रही है. कई सेलिब्रिटीज ने भी इस फिल्म की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर किए हैं.
इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 11.37 करोड़ की कमाई की है. नौवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.51 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने अब तक देशभर में 13.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसने दुनियाभर में 18.68 करोड़ की कमाई की है.
इस फिल्म का निर्देशन भी रणदीप हुड्डा ने किया है. इस फिल्म के साथ उन्होंने निर्देशन में कदम रखा है. इस फिल्म में अंकिता ने स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की पत्नी यमुनाबाई सावरकर की भूमिका निभाई है.