
Ranchi: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ईद-उल-फितर की नमाज अपने पैतृक आवास मधुपुर के ईदगाह में अदा की. इस पाक मौके पर उन्होंने समस्त देशवासियों, झारखंडवासियों, जामताड़ा एवं मधुपुर के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि ईद-उल-फितर आपसी प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक है. यह माह-ए-रमज़ान का पूरा महीना रोज़ा रखने, इबादत करने और अपने अंदर संयम और आत्मशुद्धि का भाव लाने के बाद आता है. एक महीने तक रोज़ा रखने के बाद जब ईद का चांद नजर आता है, तो खुशी का माहौल चारों ओर फैल जाता है.
नफरत व कटुता को मिटाकर एक-दूसरे को गले लगाएं
डॉ अंसारी ने कहा कि ईद हमें यह सिखाता है कि हम अपने मन से हर तरह की नफरत, द्वेष और कटुता को मिटाकर एक-दूसरे को गले लगाएं. इस दिन लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर दुश्मनों को भी दोस्त बना लेते हैं. ईद का यह त्यौहार हमें सिखाता है कि हम जरूरतमंदों का ख्याल रखें, उनके साथ खुशियां बांटें और समाज में सौहार्द और प्रेम का वातावरण बनाए रखें. हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम झारखंड को तरक्की और खुशहाली की राह पर आगे ले जाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें. प्रदेशवासियों से अपील है कि वे नफरत और कटुता को भुलाकर एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सहयोग का भाव रखें.