durga ma

रांची में चतुर्थी से खुलेंगे पंडालों के पट

राँची

रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर एक से एक आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. सभी पूजा समितियों के पंडाल लगभग तैयार होने को है. इसी क्रम में भारतीय नवयुवक संघ बकरी बाजार चतुर्थी के दिन अपने पंडाल का पट खोल देगा. यहां चक्रव्यूह में अभिमन्यु रथ पर सवार होकर कौरवों से युद्ध करने की मुद्रा में मां नजर आएंगी.

ओसीसी क्लब पूजा समिति, बांग्ला स्कूल के पंडाल का पट चतुर्थी को शाम को खुलेगा. यहां पंडाल के अंदर की कलाकृतियां विभिन्न राज्यों की रंगोलियां और वृहद प्रकाश व्यवस्था की होगी. आरआर स्पोर्टिंग क्लब, रातू रोड पंचमी के दिन पंडाल का पट खोलेगा. आरआर स्पोर्टिंग क्लब पुनर्जन्म की यात्रा को दिखाएगा. भगवान बुद्ध की जीवनी भी बताई जाएगी. इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, मेन रोड के पंडाल का पट पंचमी को खुलेगा. यहां देवनगरी का प्रारूप बनाया गया है. माता के हाथ में ग्लोब रहेगा. बनारस की तर्ज पर महाआरती और डमरू नृत्य होगा.

तीन हजार जवान रहेंगे तैनात

दुर्गा पूजा में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से राजधानी रांची में तीन हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने रविवार को बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *