गिरिडीह: पिस्टल का भय दिखाकर जेवर कारोबारी सुरेंद्र भदानी से अपराधियों ने सोमवार को हाथ में पहने करीब एक लाख की तीन अंगूठी छीन कर फरार हो गए. इसकी कीमत डेढ़ लाख बतायी जा रही है. इस घटना की जानकारी जबतक नगर थाना पुलिस को मिलती तब-तक तीनों अपराधी वहां से फरार हो गए थे. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
बताया जाता है कि न्यू मोती ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र ( 75 ) भदानी बैंक से पैसे जमाकर भाबनटोली घर लौट रहे थे. इसी दौरान स्टेशन रोड दो अपराधी एक ही बाइक से जेवर कारोबारी को ओवरटेक कर रोका. इसी दौरान स्टेशन रोड से बाभनटोली जाने के क्रम में दो अपराधियों एक ही बाइक से उन्हें ओवरटेक कर रोका और उनसे हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछा और ये भी कहा कि वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. इसके बाद दोनों अपराधियों ने जेवर कारोबारी को अंटा बंगला मैदान के समीप ले गए और पिस्टल सटाकर हाथ से उनते तीनों अंगूठी खोलवा लिए.
इस बीच एक और अपराधी बाइक से वहां आ पहुंचा. इसके बाद तीनों अपराधी उनकी अंगूठी लेकर फरार हो गए. अपराधियों द्वारा पिस्टल सटाकर कारोबारी भी छिनतई की खबर कारोबारियों में दहशत है. इधर जेवर कारोबारी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया, तो उनके बेटे अंटा बंगला के समीप पहुंचे और घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया.