भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ उत्सव स्थल का निर्माण कार्य, अल्बर्ट एक्का चौक बनेगा श्रीकृष्ण भक्ति का केंद्र
Ranchi : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में 16 से 17 अगस्त तक अल्बर्ट एक्का चौक में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि आयोजन स्थल पर नाट्य एवं झांकी प्रतियोगिता आयोजित होगी। कार्यक्रम से पहले मंच निर्माण कार्य की शुरुआत भूमि पूजन के साथ की गई, जिसमें समिति के आचार्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
दही हांडी और भजन संध्या मुख्य आकर्षण
आयोजन स्थल पर सजे हुए दही हांडी के प्रारूप श्रद्धालुओं का मुख्य आकर्षण होंगे। 16 अगस्त को अपराह्न 3 बजे से 5 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए बाल गोपाल प्रतियोगिता होगी। वहीं 17 अगस्त को शाम 4 बजे दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा भजन संध्या और नृत्य-नाट्य मंचन भी होगा।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अगस्त
मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत और संजय पोद्दार ने गोविंदा टीमों व बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से 15 अगस्त तक पंजीकरण कराने का आग्रह किया है।
