
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के ललमटिया डैम के पास स्थित पुराने कुएं से रविवार को एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृत युवक की पहचान लातेहार जिला मुख्यालय के चंदनडीह मोहल्ला निवासी पवन कुमार सिंह (28) के रूप में हुई है . पवन कुमार गत 14 मार्च से ही घर से लापता था. रविवार को उसका शव कुएं से बरामद हुआ. कुएं में मृतक के शव के साथ-साथ मृतक युवक का मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार गत 14 मार्च को पवन अपने कुछ दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से बाहर निकला था. लेकिन शनिवार रात को वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना सदर थाना में दी. सूचना के बाद पुलिस की टीम युवक की खोजबीन आरंभ कर दी.
इसी बीच रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि ललमटिया डैम के पास स्थित एक पुराने कुएं में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद युवक की पहचान पवन कुमार सिंह के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है.
वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.