रांची : आज 21 जुलाई को झारखंड के पुराने विधानसभा सभागार में झारखंड वालीबाल संघ की वार्षिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य के सभी जिला संघ एवं सीआईएसएफ ने भाग लिया. झारखंड वालीबाल संघ की इस वाषिर्क बैठक में पूवर्निधार्रित बिंदुओं पर क्रमबार विस्तृत चचार् की गई एवं वषर् 2024-25 के वाषिर्क कैलेंडर की भी घोषणा की गई. चूंकि भारतीय वाॅलीबाॅल संघ का मामला उच्च माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है इस लिये किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है परन्तु अंतरार्ष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु टीम के गठन हेतु समय-समय पर खिलाड़ियों के लिये एडहाॅक कमिटि द्वारा चयन ट्रायल का आयोजन किया जाता है अतः खिलाड़ियों को मुकम्मल तैयारी हो सके इसलिए राज्य की सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन पर चचार्यें की गई.
दस बैठक में सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता, पूवीर् सिंहभूम जिला वाॅलीबाॅल संघ, जमशेदपुर में, मिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता गुमला जिला वालीबाल संघ, गुमला के तत्वाधान में, सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता लातेहार जिला वालीबाल संघ के तत्वाधान में तथा यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता पलामू जिला वालीबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित कराये जाने का भी निणर्य लिया. सभी जिला संघों से इसकी तैयारी प्रारंभ कर देने के लिए भी निदेर्शित किया गया
इस बैठक में झारखंड वालीबाल संघ के द्वारा श्री सुनील तिवारी, को सुनील सहाय लाइव टाइम अचीवमेंट अवाडर्,से सम्मानित किया गया, वहीं दो प्रशिक्षकों,सूरज प्रकाष लाल एवं श्री विष्वनाथ सिंह को शेखर बोस, सवर्श्रेष्ठ प्रशिक्षक सम्मान तथा पलामू जिला वालीबाल संघ को इस वषर् सवर्श्रेष्ठ जिला का अवाडर् से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर कायर्कारी अध्यक्ष श्री सुनील सहाय सचिव श्री शेखर बस वाइस प्रेसिडेंट श्री हरेंद्र नारायण कोषाध्यक्ष उत्तम राज सहित रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी, पूवीर् सिंहभूम, पष्चिमि सिंहभूम, सरायकेला, पलामू, गढ़वा, लातेहार, रामगढ़, कोडरमा, चतरा, हजारीबाग, गिरीडिह, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा तथा सीआईएसएफ के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए.