श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड में 176वां श्री श्याम भंडारा सम्पन्न, भक्तिमय माहौल में उमड़े श्रद्धालु
राँची, 18 अक्टूबर: हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से 176वाँ श्री श्याम भंडारा बड़े ही भक्तिमय और भव्य वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लढ़िया, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर शर्मा एवं एक श्याम भक्त परिवार ने संयुक्त रूप से भोग एवं भजन गायन के साथ किया।
भक्तों ने “आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी” और “रुच-रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी” जैसे भजनों पर स्वर मिलाते हुए भाव-विभोर होकर ठाकुर जी से भोग स्वीकार करने की प्रार्थना की।
महाप्रसाद का वितरण और जयकारों से गूंजा हरमू रोड
शाम तक मंदिर परिसर भक्तों से भर गया और हरमू रोड पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए लंबी कतारें लग गईं। “खाटू नरेश की जय” और “जय श्री श्याम” के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज की जयघोष के साथ प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ। भंडारे में नमक-अजवाइन पूरी, आलू-चना दाल, लौकी मिक्स सब्जी, केसरिया जलेबी और टॉफ़ी का प्रसाद वितरित किया गया।
हर भंडारे की तरह इस बार भी खीर और चूरमा को महाप्रसाद के रूप में तैयार किया गया, जिसे पहले ठाकुर जी को अर्पित किया गया। भोग के बाद मंडल के वरिष्ठ सदस्य रतन शर्मा एवं मंदिर के सहयोगी राँची गौशाला जाकर गौमाता को भोजन कराते हैं — यह परंपरा वर्षों से जारी है।
2500 से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
इस भव्य आयोजन में लगभग 2500 से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद निर्माण का कार्य निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में पूरी शुद्धता और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रवण ढांढनिया, अशोक लढ़िया, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी, निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्याम सुंदर शर्मा, राजेश ढांढनिया, अनुज मोदी, कमलेश सावा, वेद भूषण जैन, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, संकेत चौधरी, मनोज खेतावत सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सेवा दी।
यह जानकारी श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री गौरव अग्रवाल ने दी।
