तेतुलिया वन भूमि घोटाला: आरोपित पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर 6 अगस्त को सुनवाई
रांची, 2 अगस्त (हि.स.)। बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा स्थित 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री मामले में आरोपित राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर अब 6 अगस्त को सुनवाई होगी। शनिवार को सीआईडी की विशेष अदालत में हुई सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने केस डायरी प्रस्तुत की, जिसके बाद अगली तारीख तय की गई।
इसी मामले में अन्य दो आरोपितों—वीर अग्रवाल और विमल अग्रवाल—की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर भी 6 अगस्त को ही सुनवाई होगी।
आरोप है कि पुनीत अग्रवाल व अन्य ने राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से तेतुलिया की वन भूमि को उमायुष कंपनी को ₹3.40 करोड़ में बेचा, जबकि यह जमीन वन विभाग को वापस की जा चुकी थी। आरोपितों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये इस सौदे को अंजाम दिया।
इस मामले में सीआईडी ने बोकारो के सेक्टर-12 थाना कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर कर जांच शुरू की है। साथ ही, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस प्रकरण की जांच कर रही है, क्योंकि इसमें भू-माफियाओं के साथ-साथ अंचल कर्मियों और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों की मिलीभगत का संदेह है।
