रांची : टेट सफल सहायक अध्यापक संघ सात सितम्बर को शिक्षा मंत्री का आवास का घेराव करेंगे. संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने गुरुवार को बताया कि पूरे राज्यभर में टेट सफल सहायक अध्यापक सम्प्रति पारा शिक्षको के जरिये सरकार के नाकारात्मक रैवये के विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया गया. इस सम्मान दिवस को आज हमलोगो ने सरकार के अपमान के रूप में मनाया. क्योंकि सरकार के पास सहायक आचार्य में सुधार के लिए बार बार टेट सफल सहायक अध्यापक अपनी समस्या को रखते हुए सुधार के लिए आग्रह किया. लेकिन सरकार इस पर संज्ञान नहीं ले रही है. जबकि पिछले माह पारा शिक्षकों के अन्य संगठन से अधिकारिक बैठक भी की गयी.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द सरकार अधिकारिक बैठक करते हुए हमारी समस्याओं का निदान करें. उन्होंने कहा कि अपनी दो मांगों को लेकर टेट सफल सहायक अध्यापक संघ सात को को राज्य के तमाम टेट पास सहायक अध्यापक न्याय मार्च करते हुए रांची के धुर्वा स्थित शिक्षा मंत्री आवास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाएंगें.