गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियाडीह पहाड़ी के समीप खुले हुए एक अवैध कोयला खंता में शुक्रवार को दस साल का एक बच्चा गिर गया. बच्चा कितनी गहराई में गिरा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. बच्चा पेशराबहियार गांव का रहने वाला है और उसकी पहचान करण भुइयां के रूप में हुई है.घटना की जानकारी मिलते ही सीसीएल के जीएम बषाक चौधरी, पीओ और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
पैर फिसलने के चलते बच्चा गहरे खंता में जा गिरा
बताया जाता है कि करण भुइयां अपने कुछ दोस्तों के साथ बनियाडीह पहाड़ी के समीप बेर चुनने गया हुआ था. इस दौरान वह अवैध खंता के समीप लगे बेर के पेड़ के पास पहुंच गया. पैर फिसलने के चलते वह गहरे खंता में जा गिरा. घटना की जानकारी उसके दोस्तों ने अन्य लोगों को दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास चल रहा है.