हजारीबाग : जिले के चरही रेलवे ओवरब्रिज के समीप सोमवार दोपहर को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. दो ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हैं.
सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया
जानकारी के अनुसार चुरचू प्रखंड के हेंदेगढ़ा पंचायत के हरहद गांव की आठ महिला ऑटो से चरही बाजार जा रही थीं. इसी दौरान दोपहर को चरही रेलवे ओवर ब्रिज के पास एनएच -33 के समीप राशन समान लदे एक टेंपो ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. इससे सवारी भरी ऑटो असंतुलित होकर पलट गई. घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना की जानकारी मिलते ही चरही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया.