झारखंड के सरायकेला का तापमान पहुंचा 45, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूटिलिटी

रांची : राज्य के लगभग सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मात्र छह जिलों का ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक चल रहा है. इस कारण लोगों को पूर्वाह्न दस बजे के बाद से घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

प्रचंड गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग अलर्ट, स्कूलों में दो बार बजेगा वाटर बेल

पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे अधिक तापमान सरायकेला-खरसावां का 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गोड्डा, बहरागोड़ा का तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. पश्चिमी सिंहभूम और पाकुड़ का तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सिमडेगा, साहेबगंज, पलामू, जामताड़ा का तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बोकारो, गढ़वा, गिरिडीह, रामगढ़ का तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. धनबाद, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रांची का तापमान 39.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

तेज धूप और गर्म हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 30 अप्रैल तक राज्य में हीट वेव का असर लगातार बढ़ता रहेगा. हीट वेव का असर पलामू प्रमंडल और मध्य हिस्से में 28 से 29 के बीच भी देखा जायेगा. आने वाले पांच दिनों के दौरान राज्य में हीट वेव का असर लगातार बढ़ेगा. इसमें पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला और खूंटी में भी कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी.

इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही लोगों को सलाह दी है कि दिन के पूर्वाह्न 11:00 बजे से लेकर दोपहर के 04:00 बजे तक बाहर न निकले. समय-समय पर पानी पीते रहें. साथ ही कॉटन कपड़े का इस्तेमाल करें. बाहर निकलने से पहले शरीर को अच्छी तरह ढक लें.

राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए स्कूलों में बच्चों को दो बार कम से कम एक-एक ग्लास पानी पिलाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने सभी जिलों के डीइओ और डीएसई को पत्र लिखा है. स्कूलों में 8:30 और 10:30 बजे वाटर बेल बजाने के लिए कहा गया है. यह आदेश सरकारी के साथ निजी स्कूलों में भी लागू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *