
रांची : झारखंड में मौसम साफ होते ही तापमान में फिर से बढोत्तरी दर्ज की गई. रांची में 24 घंटे के भीतर ही तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई.
वहीं पलामू, बोकारो और जमशेदपुर में तापमान बढ़कर 40 डिग्री तक पहुंच गया.
राज्य में सोमवार से मौसम एक फिर करवट लेगा और पश्चिमी विछोभ और निम्न दबाव के कारण सभी जिलों में तेज हवा और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में सात अप्रैल को उत्तर-पूर्वी भागों में कही-कहीं गर्जन और 30 से 40 किमी की गति से हवा चलने की आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी है.
आठ अप्रैल को विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं – कहीं पर गर्जन और 40 से 50 किमी की गति से हवा चलने और वज्रपात होने होने की आशंका व्यक्त की है.
इसके अलावा मध्यवर्ती और इससे लगे उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भी कहीं कहीं पर गर्जन और 30 से 40 किमी की हवा चलने और वज्रपात की आशंका है.
नौ अप्रैल को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी- मध्य भाग के कुछ जिलों में गर्जन और 40 से 50 किमी की गति से हवा चलने की आशंका व्यक्त की गई है.
वहीं दक्षिणी-पश्चिमी, मध्य तथा उत्तर-पूर्वी जिलों में कहीं कहीं गर्जन और 30 से 40 किमी की गति से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.