तेजस्वी यादव का देसी अंदाज वायरल, ग्रामीण रसोई में खाई मडुआ की रोटी

Patna : बिहार में इन दिनों सियासी माहौल गर्म है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनका देसी अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
यह वीडियो मधुबनी जिले का बताया जा रहा है। इसमें तेजस्वी एक ग्रामीण परिवार के रसोईघर में दिख रहे हैं। उन्होंने दरवाजे पर चप्पल उतारी, बोरे पर बैठकर मिट्टी के चूल्हे की बनी मडुआ (रागी) की रोटी, साग, चोखा, चटनी और प्याज से सजी थाली में भोजन किया।
तेजस्वी यादव ने खुद इस वीडियो को ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया है। वीडियो में वह कहते हैं, “चूल्हे की आंच में सिकी रोटी में मिट्टी की महक, मिठास, स्वाद और अपनेपन की गर्माहट होती है। यह सब देहात में ही संभव है, शहर में नहीं।”
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। समर्थक इसे तेजस्वी की सादगी और जनता से जुड़ाव का प्रतीक बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे आगामी चुनावों को देखते हुए एक राजनीतिक संदेश मान रहे हैं।
