Land for Job Scam: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कथित ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश होने की संभावना कम नजर आ रही है. उनके द्वारा निजी कारणों का हवाला दिया गया है और नयी तारीख की मांग की गयी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पहले चार मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद शनिवार के लिए एक नयी तारीख देने का काम किया गया. ईडी अधिकारियों के अनुसार अब तेजस्वी ने निजी कारणों से नयी तारीख की मांग की है.
आपको बता दें कि सीबीआई ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से क्रमश: दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी. यह मामला रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए लालू प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों को तोहफे में जमीन देने या सस्ती जमीन बेचने से संबंधित बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे. ईडी के छापे के बाद उन्हें शुक्रवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों की मानें तो वह गर्भवती है और बारह घंटे की पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण बेहोश हो गयी.
इसे लेकर लालू यादव ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है. हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी. आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई इडी ने 15 घंटों से बैठा रखा है. संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई अबतक रही है और आगे भी रहेगी. इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति संघ और भाजपा की राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा.