20 महीने में 20 साल का काम करके दिखाएंगे, सीएम फेस बनने के बाद बोले तेजस्वी
Patna : बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन ने राजद नेता तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाया है. वहीं विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी और पिछड़ा वर्ग के एक अन्य नेता को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की गई है. यह ऐलान कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने किया है.
सीएम फेस की घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार की जनता उन्हें 20 महीने भी दे देती है, तो वे 20 साल का काम करके दिखाएंगे. उन्होंने बिहार की जनता से कहा कि हमें 5 साल नहीं, सिर्फ 20 महीने दीजिए. हम वादा करते हैं कि कोई भी परिवार बिना सरकारी नौकरी के नहीं रहेगा.
राजद नेता ने आगे कहा कि अगर तेजस्वी की परछाई (छाया) भी गलत काम करेगी तो उसको भी तेजस्वी सजा दिलाने का काम करेगा, ये मेरा संकल्प है. दावा किया कि वो एक नया बिहार बनाने का काम करेंगे.
20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेकेंगे
महागठबंधन की राजनीति सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि नया बिहार बनाने के लिए है. हम नई सोच के हैं, सबको साथ लेकर चलना है. उन्होंने महागठबंधन के सभी घटक दलों को भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जनता के समर्थन से वे 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.
सिर्फ तेजस्वी की नहीं, पूरे बिहार की सरकार होगी
तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो वह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे बिहार की सरकार होगी. तेजस्वी अकेले सरकार नहीं चलाएगा. बिहार का हर व्यक्ति सरकार चलाने में भागीदार होगा.
भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी
तेजस्वी ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक स्पष्ट किया नहीं कि NDA का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है. कहा कि भाजपा और जेडीयू के रिश्तों में दरार साफ दिख रही है.
नीतीश कुमार के साथ अन्याय हो रहा है. भाजपा ने अब तक उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया. यह साफ है कि भाजपा नीतीश कुमार को फिर से सीएम नहीं बनाएगी.
उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद भाजपा जेडीयू को पूरी तरह समाप्त करने की कोशिश करेगी.
भाजपा नीतीश को साइडलाइन करने की साजिश रच रही : सहनी
वहीं डिप्टी सीएम फेस बनाये जाने पर मुकेश सहनी ने कहा कि आजाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि बिहार राज्य में फ्रंट लाइन में राजनीति करते हुए उपमुख्यमंत्री पद की घोषणा की जा रही है. हमारे लाखों कार्यकर्ताओं ने मजबूती से संघर्ष किया है. जोश के साथ बिहार में सरकार बनाएंगे. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को साइडलाइन करने की साजिश रची जा रही है.
