रांची : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 2 मार्च से रांची में होगी. इससे पहले श्रीलंका में दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई. दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बाजी मारी और दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर दिया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है, उसने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ 1 मुकाबले में हार का सामना किया और चैंपियन बनी. वहीं, पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम खिताब से एक कदम दूर रह गई. दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय टीम की ओर से दमदार खेल देखने को मिला. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. इस दौरान योगेंद्र सिंह भदौरिया ने सबसे बड़ी पारी खेली.
उन्होंने 40 गेंदों पर 73 रन बनाए. वहीं माजिद मागरे ने भी 19 गेंदों पर 33 रनों का योगदान. दिया. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 198 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 118 रन की बना सकी, जिसके चलते उसे 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा..इंग्लैंड पर 79 रनों की शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती! इस . मौके पर झारखंड क्रिकेट डिफरेंटली एबल्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्षऔर सचिव आफताब आलम ने बधाई दी दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 4 टीमों में हिस्सा लिया था.
भारत और इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम भी इस टूर्नामेंट में खेलने उतरी थीं. लीग स्टेज में भारतीय टीम सबसे सफल रही. उनसे 6 मैचों में से 5 मैचों में बाजी मारी और सिर्फ 1 मैच में हार का सामना किया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान विक्रांत रविंद्र केनी के हाथों में थी. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. लीग स्टेज के अपने चौथे मैच में भी उसने पाकिस्तान को हराया. वहीं, इंग्लैंड ने उसे ग्रुप स्टेज में एक मैच हराया था. भारतीय टीम ने फाइनल जीतकर उस हार का भी बदला ले लिया.