खेल

पाकिस्तान के खिलाफ आज काली पट्‌टी बांधकर उतरेगी टीम इंडिया:पहलगाम हमले का विरोध; मुकाबले के लिए टीम इंडिया स्टेडियम पहुंची

पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले एशिया कप मैच में भारत के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरेंगे। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया। दुबई स्टेडियम में बैनर और पोस्टर ले जाने पर भी रोक लगी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई थी। एशिया कप UAE में खेला जा रहा है।

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। आज होने वाले मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा। दोनों टीमें मुकाबले के लिए स्टेडियम पहुंच चुकी हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी आखिरी भिड़ंत

इन दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी। तब भारतीय टीम सिर्फ 119 रन बनाने के बावजूद 6 रन से मैच जीत गई थी। इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट ले लिया। इसके बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन और भी बेहतर हो गया। टीम ने तब से अब तक अपने 86% टी-20 मैच जीते।

दूसरी ओर पाकिस्तान ने प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। इसके बावजूद टीम का स्तर लगातार गिरता गया। पाकिस्तान पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ 50% मैच जीत पाया है।

पहली पारी में कम से कम 165 रन बनाने होंगे

दुबई में पहली पारी का औसत स्कोर 145 रन ही है। दूसरी पारी में ओस को देखते हुए यह टारगेट आसानी से चेज भी हो जाता है। यहां पहले बैटिंग करते हुए जीतने वाली टीमों का औसत स्कोर 162 रन है। हालांकि पिछले 10 साल में यह स्कोर बढ़कर 165 पर पहुंच गया। यानी पहले बैटिंग करते हुए जीत की उम्मीद रखनी है तो 165 से ज्यादा रन बनाने ही होंगे।

टॉस बन सकता है बॉस

दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 95 टी-20 इंटरनेशल मैच खेले जा चुके हैं। इसमें 46 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। 48 में टारगेट चेज करने वाली टीम जीती है। 1 मुकाबला टाई रहा है। वहीं, 2020 से लेकर अबतक के करीब पांच सालों में यहां टेस्ट प्लेइंग कंट्रीज के बीच जितने भी टी-20 मैच हुए हैं उसमें टारगेट चेज करने वाली टीम बहुत ज्यादा फायदे में रही है। इस टाइम पीरियड में यहां 18 ऐसे मुकाबले हुए हैं जिसमें दोनों टीमें टेस्ट प्लेइंग कंट्री रही हैं। इन 18 मैचों में 16 टारगेट चेज करने वाली टीम जीती है। सिर्फ 2 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है।

यानी आज के मुकाबले में अगर भारत को पहले बैटिंग करनी पड़ जाए तो पाकिस्तान टक्कर दे सकता है। हाल के वर्षों में ऐसा दो बार हो भी चुका है। पहली बार 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में और दूसरी बार 2022 टी-20 एशिया कप में। पिछले 13 सालों में यही दो टी-20 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान की टीम भारत को हरा पाई है। दोनों मुकाबलों का संक्षिप्त स्कोर कार्ड देखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *