![](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202501/678b7a51726a3-champions-trophy-team-india-announced-185420192-16x9.png?size=950:536)
BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया. मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 मेंबर्स वाले भारतीय दल के नाम बताए.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद टीम में लौटे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है. शमी चोट की वजह से नवंबर, 2023 से टीम से बाहर थे.
स्क्वॉड में 4 ऑलराउंडर्स रखे गए हैं. इन पर रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसे ऑप्शन हमारे लिए अच्छे हैं, जो गेंद भी फेंक सकें और जरूरत पर बल्लेबाजी भी करें.
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होगी है. इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं. भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. पाकिस्तान से भारत का मुकाबला दुबई में 23 फरवरी को होगा.
वनडे वर्ल्ड कप टीम के 11 मेंबर्स को मौका, 4 ड्रॉप हुए
- टीम में वनडे वर्ल्ड कप-2023 खेलने वाले 11 प्लेयर्स को मौका मिला है. इनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के नाम शामिल हैं.
- वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शामिल सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को ड्रॉप किया गया है.
- इस बार ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह चार नए चेहरे शामिल किए गए हैं.
पाकिस्तान से मुकाबला 23 फरवरी को
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा.
भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे. वहीं, 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा.