Tax Clinic

टैक्स क्लिनिक के माध्यम से करदाताओं का किया  मार्गदर्शन

राँची

रांची : इंस्टीच्यूट ऑफ चाटर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, रांची द्वारा दो दिवसीय टैक्स क्लिनिक का आयोजन आज से शुरू किया गया. कार्यशाला में बतौर विशिष्ट अतिथि झारखण्ड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री शामिल हुए.

उद्घाटन प्रिंसिपल  डॉ प्रभाकांत ने किया

कार्यशाला का उद्घाटन प्रिंसिपल सीआईटी इन्कम टैक्स डॉ प्रभाकांत ने किया. कार्यशाला के माध्यम से करदाताओं को टैक्स के प्रति जागरूक करने के साथ ही कर अनुपालन को बढावा देने के लिए प्रेरित किया गया.

आइटीआर भरने से संबंधित प्रश्नों के  जबाव भी दिए गए

साथ ही आइटीआर भरने से संबंधित प्रश्नों के संतोषप्रद जबाव भी दिए गए. यह कहा गया कि टैक्स दाखिल करना काफी सरल है. टैक्स क्लिनिक के माध्यम से विशेषज्ञों ने करदाताओं का मार्गदर्शन भी किया.

इनकी रही उपस्थिति

कार्यशाला में चैंबर के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, आइसीएआई के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड, सीए श्रद्धा बागला, सचिव सीए निशांत मोदी, सीए उमेश कुमार, सीए मनीषा बियानी, सीए अभिषेक केडिया और सीए हरेंद्र भारती के अलावा काफी संख्या में कारोबारी उपस्थित थे.

स्वच्छ भारत व पौधरोपण उप समिति की बैठक

झारखण्ड चैंबर के स्वच्छ भारत व पौधरोपण उप समिति की बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई. यह निर्णय लिया गया कि 31 जुलाई तक प्रदेश में चलनेवाले वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर उप समिति द्वारा वृहद् स्तर पर फलदार वृक्ष लगाए जायेंगे.

चैंबर अध्यक्ष ने पौधरोपण के प्रति लोगों को प्रेरित किया

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और उप समिति चेयरमैन किशन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पौधरोपण के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्षों से ही लोगों का भविष्य है. वृक्ष से ही फल और ऑक्सीजन आनेवाली पीढी को मिलेगा और लोग स्वस्थ रहेंगे.

फलदार पौधे सिंचित करने की अपील

वन महोत्सव के अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से फलदार पौधे सिंचित करने की अपील की. बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य राहुल साबू, उप समिति चेयरमैन किशन अग्रवाल, सदस्य आनंद जालान, जसविंदर सिंह, राजीव चौधरी, परमजीत सिंह चाना उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *