Gurukul

गुरुकुल द्रोण अकादमी में टैलेंट हंट प्रतियोगिता

खेल राँची

रांची : रातू के कटहल मोड़ स्थित गुरुकुल द्रोण एकेडमी में शनिवार को दिन के दो बजे से नि:शुल्क टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 17 वर्ष तक की आयु के बच्चे शामिल हुए. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के बीच चित्रांकन, मेंटल मैथ, और वाद-विवाद प्रतियोगिता की गई. जिससे बच्चे काफी उत्साहित दिखे.

प्रतियोगिता आयोजित कर मैं काफी उत्साहित : उषा प्रसाद

बच्चे के अभिभावक भी इस तरह की प्रतियोगिता देख काफी प्रभावित हुए और इच्छा जाहिर की कि इस तरह की प्रतियोगिता आगे भी आयोजित होती रहे. संस्थान की डायरेक्टर उषा प्रसाद ने कहा कि अपने संस्थान में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर मैं काफी उत्साहित हूं.

सेकंड राउंड की प्रतियोगिता 9 अप्रैल को

उन्होंने कहा कि सेकंड राउंड की प्रतियोगिता पुनः 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. जिसमें हमारी कोशिश होगी कि उक्त प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बच्चे प्रतिभागी बने. जिससे बच्चों की प्रतिभा सामने आ सके. संस्थान की ओर से प्रतिभागी विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.

अतिथि के रूप में राष्ट्र बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुए शामिल

वहीं अतिथि के रूप में राष्ट्र बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, समाजसेवी राकेश चौधरी, संजय कुमार, रजनी कुमार, जीतेंद्र गुप्ता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता की आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. बच्चे की प्रतिभा सामने निकल कर आती है.

आक्रांताओं ने गुरुकुल का प्रचलन नष्ट कर दिया

वर्षों पूर्व अपने भारतवर्ष में गुरुकुल का प्रचलन था जिसे अन्य देशों के आक्रांताओं के द्वारा समाप्त कर दिया गया. आज फिर से भारतवर्ष में गुरुकुल द्रोण,  गुरुकुलम जैसे अन्य संस्थान खोले जाने से आधुनिक शिक्षा पद्धति के साथ- साथ पौराणिक शिक्षा पद्धति की ओर अग्रसर होते देख हम लोग काफी उत्साहित हैं.

संस्थान की डायरेक्टर उषा प्रसाद को धन्यवाद दिया

उन्होंने कहा कि इस तरह की आयोजन किए जाने के लिए संस्थान की डायरेक्टर उषा प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं. जिनके प्रयास के कारण देश फिर से पौराणिक शिक्षा पद्धति की ओर अग्रसर होती दिख रही है. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिक्षक प्रीति झा, स्वाति प्रसाद, रत्ना लाल, शालिनी श्रीवास्तव, कल्याणी कुमारी, प्रियंका, नीतू, सविता, मनीष कुमार कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *