रॉयल पाम इंटरनेशनल स्कूल में ताइक्वांडो बेस्ट ग्रेडिंग एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

यूटिलिटी

राँची : आज अक्टूबर दिन सोमवार को झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के द्वारा रॉयल पाम इंटरनेशनल स्कूल सिमलिया, रातू, रांची में एकदिवसीय ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.  ग्रेडिंग और ट्रेनिंग मुख्य रूप से सकील अंसारी और एमडी जमील अंसारी के देख में लिया गया.  प्रशिक्षण देने में मनीषा मुंडा, खुशी तिर्की और विकास तिर्की ने सहयोग किया.

प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को तायक्वोंडो खेल के किक, पंच, ब्लॉक, पूमसे, आत्मरक्षा आदि की अहम जानकारी दी गई. रॉयल पाम इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक श्रीमान मोहम्मद जमशेद अंसारी और प्रिंसिपल श्रीमती सबनम आरा ने बताया कि तायक्वोंडो खेल ओलंपिक से गेम्स में समील है , अगर अभिभावक अपने बच्चों को सपोर्ट करें तो वो अपना भविष्य तायक्वोंडो खेल में निखार सकता है. 

तायक्वोंडो खेलने से बच्चों का मानसिक और शारीरिक दोनों का विकास होता है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि तायक्वोंडो किसी भी प्रकार का नसा करने से हमें रोकता है. बेल्ट ग्रेडिंग में सफल हुए खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं- कहकसा आफरीन, काजल कुमारी, तनु प्रिया, महक मुंडा, सोनल कुमारी, मनु कुमारी, प्रियांशु गारी, सोनिका मुंडा, कमर खान, मेहविश अंजुम, मारिया अर्शी, रुबाना परवीन, जिया आफरीन, फरहा नाज, जोया परवीन, कुसुम प्रिया

विशिष्ट अतिथि के रूप में आये एम.बी. स्कूल बुंडू के प्रिंसिपल श्री अबू अब्बास अली, श्रीमती जाहिदा कौसर ने बेल्ट ग्रेडिंग में सफल हुवे खिलाड़ियों को बहुत सारी बधाईयां और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. मौके पर रॉयल पाम इंटरनेशनल के सारे शिक्षक गण मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *