प्रकाश उत्सव पर गुरुनानक देव की निकाली गई झांकी व शोभायात्रा

यूटिलिटी

रांची : मेरे हर प्रीतम की कोई बात सुनावै. गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव के मौके पर गुरुवार को रातू रोड के श्रीकृष्णनगर कॉलोनी से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल सिख समाज के लोग श्री गुरुनानक देव की वाणी का गायन करते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा के आगे पंज प्यारे और निशानची चल रहे थे.

इस दौरान स्कूली बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत झांकी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण की केंद्र रही. स्कूली बच्चों के साथ बैंड वादन टीम व एनसीसी कैडेट भी जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे.

रंग-बिरंगे व सुगंधित फूलों की सवारी पर विराजमान पवित्र श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के साथ निकली शोभायात्रा का विभिन्न इलाकों में आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा के नेतृत्व में निकला नगर कीर्तन रातू रोड, न्यू मार्केट, अपर बाजार, शहीद चौक, मेन रोड होते हुए श्री गुरुनानक स्कूल पहुंचा. जहां रात में शोभायात्रा का समापन हुआ.

सजा विशेष दीवान

इससे पूर्व रातू रोड के श्रीकृष्णनगर कॉलोनी गुरुद्वारा मैदान में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से प्रकाशोत्सव मनाया गया. विशेष दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल के शबद गायन हल्ले यारा हल्ले यारा खुशखबरी….से हुई. हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह एवं साथियों ने कल तारण गुर नानक आया.शबद गायन किया. मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने कथा वाचन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *