रोमांचक मुकाबले के साथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन
पूर्वी सिंहभूम का रहा दबदबा, अर्चिता डे और सानिया बनर्जी ने जीते खिताब; शिवजी रॉय और अनिल मेहता बने चैंपियन
Ranchi : राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन रोमांचक मुकाबलों के बीच हुआ। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को शानदार खेल का अनुभव कराया। प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा, जबकि गढ़वा जिले के भाइयों के बीच हुआ फाइनल मुकाबला टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण बना।
अंडर-19 बालिका वर्ग : अर्चिता डे ने दिखाई शानदार फॉर्म
अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में पूर्वी सिंहभूम की अर्चिता डे ने अपनी लय बनाए रखते हुए धनबाद की सृजनी चटर्जी को सीधे सेटों में 4-0 (11:5, 11:4, 11:9, 12:10) से हराया। अर्चिता की यह जीत पूरे टूर्नामेंट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन की मिसाल रही।
अंडर-19 बालक वर्ग : गढ़वा के भाइयों के बीच रोमांचक फाइनल
गढ़वा जिले के दो सगे भाई अनिल कुमार मेहता और नीतीश कुमार मेहता के बीच हुआ मुकाबला सात सेट तक चला। मैच के हर सेट में जोरदार संघर्ष देखने को मिला। अंततः अनिल कुमार मेहता ने 4-3 (11:8, 11:8, 8:11, 8:11, 9:11, 11:6, 11:6) से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
महिला वर्ग : सानिया बनर्जी का दबदबा
महिला वर्ग के फाइनल में पूर्वी सिंहभूम की सानिया बनर्जी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी हमवतन अर्चिता डे को सीधे सेटों में 4-0 (11:6, 11:7, 12:10, 11:7) से पराजित किया। सानिया की यह जीत पूर्वी सिंहभूम के वर्चस्व को और मजबूत करती है।
पुरुष वर्ग : शिवजी रॉय ने रांची के शत्रुंजय को हराया
पुरुष वर्ग के फाइनल में रामगढ़ के शिवजी रॉय ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए रांची के शत्रुंजय चक्रवर्ती को सीधे सेटों में 4-0 (11:9, 11:9, 11:5, 11:3) से परास्त किया। शिवजी की सटीक सर्विस और तेज रिफ्लेक्स निर्णायक साबित हुए।
पुरस्कार वितरण समारोह में बढ़ी खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई
प्रतियोगिता का समापन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मेपल के एमडी श्री विवेक तुलस्यान उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा पावर से मिस्टर प्रभाकर और श्री सौमिन्द्र मंडल मौजूद थे।
इस अवसर पर झारखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन के माननीय जनरल सेक्रेटरी एवं TTFI के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री समरजीत सिंह ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समारोह में खिलाड़ियों, कोचों और खेलप्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
