Home

रांची: श्री राधा कृष्ण मंदिर में मनाया गया स्वामी सदानंद महाराज का 81वाँ जन्मोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव

रांची | 27 जुलाई 2025 : गुरु–शिष्य परंपरा और आध्यात्मिक एकता की मिसाल बनने वाले इस कार्यक्रम का श्री राधा कृष्ण मंदिर (पुंदाग) में श्री राधा कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा आयोजन किया गया।


🙏 गुरु पूजन और भजन–सत्संग

  • कार्यक्रम की शुरुआत गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरु पूजन के साथ हुई, जिसमें रांची समेत आसपास के क्षेत्रों से चारों ओर से आए श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक अराधना की।
  • उनके बाद भजन–सत्संग का आयोजन हुआ, जिसमें भावपूर्ण “जय गुरुदेव”, “राधे राधे” के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।

🎂 स्वामी सदानंद महाराज जी का जन्मोत्सव

  • पूज्य डॉ. संत शिरोमणि स्वामी सदानंद महाराज जी ने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए गुरु का महत्त्व समझाया:

“गुरु वह दीपक हैं जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं… सच्चा शिष्य वही है जो श्रद्धा, विनम्रता और सेवा से जीवन को गुरु शिक्षाओं के अनुरूप ढालता है।”


🪔 दीप-प्रज्वलन और सेवा–कार्य

  • जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में 81 दीपक जलाए गए तथा गरीबों और जरूरतमंदों को वस्त्र व अन्न वितरण करके कार्यक्रम को और पुण्यकारी बनाया गया।
  • ट्रस्ट की स्थापना से लेकर अब तक यह संस्था धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों में सक्रिय रही, तथा इस आयोजन को भक्ति और सेवा का सशक्त संदेश माना गया।

📋 ट्रस्ट पदाधिकारी और श्रद्धालु

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख पदाधिकारी एवं श्रद्धालु:

  • सह संरक्षक: विजय अग्रवाल, निर्मल छावनिका
  • अध्यक्ष: डूंगरमल अग्रवाल
  • उपाध्यक्ष: निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल
  • अन्य सदस्य: सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, संजय सर्राफ, नवल अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल, व अन्य
  • बड़ी संख्या में भक्तगण: विद्या देवी अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, मीनू पाड़िया, सीता शर्मा, सरिता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल इत्यादि

🌟 आगे के कार्यक्रम

ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा, “यह आयोजन आने वाले वर्षों में भी भक्ति, सेवा और आध्यात्मिक जागरूकता का प्रेरणा स्त्रोत बना रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *