Swami Mukundanand1

स्वामी मुकुन्दानन्द का दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन 11 फरवरी से

राँची

रांची : राधा गोविंद धाम के तत्वावधान में 11 से 15 फरवरी तक डीएवी कपिलदेव चिल्ड्रन पार्क कडरू रांची में जगदगुरू श्री कृपालुजी महाराज के वरिष्ठ प्रचारक स्वामी मुकुंदानंद का दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं मधुर संकीर्तन कार्यक्रम होगा. समय शाम 6:00 से 8:00 तक है.

स्वामी जी का रांची में यह पहला कार्यक्रम

आज प्रेस वार्ता में प्रमोद सारस्वत एवं महेंद्र शर्मा ने बताया कि स्वामी जी का रांची में यह पहला कार्यक्रम है. 4000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. स्वामी जी मन प्रबंधन के गुरु हैं. इनके प्रवचन सहज सरल और तर्कसंगत होते हैं.

स्वामी मुकुंदानंद  अध्यात्म योग एवं ध्यान के विश्वविख्यात शिक्षक

स्वामी मुकुंदानंद जी अध्यात्म योग एवं ध्यान के विश्वविख्यात शिक्षक भी हैं. उन्होंने आईआईटी और आईआईएम से शिक्षा प्राप्त की और भारतीय इतिहास के पंचम मूल जगतगुरु श्री कृपालु जी महाराज के वरिष्ठ प्रचारक हैं. साथ ही जेके योग नामक विशिष्ट योग प्रणाली के संस्थापक हैं. अपने ज्ञानवर्धक प्रवचनों में वे वेदों उपनिषदों गीता भागवत तथा अन्य भारतीय एवं पाश्चात्य प्रणालियों को व्यापक रूप से उद्धृत करते हैं.

अनेक देशों में लोगों का जीवन परिवर्तित कर रहे

स्वामी मुकुंदानंद जी पिछले चार  दशकों से विश्व के अनेक देशों अमेरिका, सिंगापुर, मलेशिया, नेपाल और भारत के असंख्य लोगों का जीवन परिवर्तित करते आए हैं. स्वामी जी ने सात प्रमुख ग्रंथों को भी लिखा है.

सात प्रमुख ग्रंथों में ‘’द सॉन्ग ऑफ गॉड’’ विशेष प्रशंसित

प्रमुख ग्रंथों में सेवन माइंडसेट ऑफ सक्सेस हैप्पीनेस एंड फुलफिलमेंट, द साइंस ऑफ माइंड मैनेजमेंट, सेवन डिवाइन लॉज टू अवेकेन योर बेस्ट सेल्फ, द पावर ऑफ थॉट्स गोल्डन रूल्स फॉर लिविंग योर बेस्ट लाइफ एवं श्रीमद्भागवत गीता है.

द सॉन्ग ऑफ गॉड पाठकों के द्वारा विशेष प्रशंसित है. इनकी कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलती हैं. प्रेस वार्ता में सर्वश्री शैलेश सिंह मंजूरी रमाकांत गोपाल प्रमोद सज्जन सर्वेश भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *