पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के पार्थिव शरीर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट लाया गया. एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. पटना के दीघा घाट पर आज शाम ही सुशील मोदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. उनके अंतिम संस्कार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. वह शाम को पटना पहुंचेंगे.
फूलों से सजी पुलिस की गाड़ी में सुशील मोदी का पार्थिव शरीर हवाई अड्डा से हार्डिंग रोड, आर ब्लॉक ओवरब्रिज, चिरैयाटांड़ पुल, डॉ. आरएन सिंह गोलंबर से राजेंद्र नगर कंकड़बाग पुल होते हुए राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास जाएगा. इसके बाद यहां से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. उनका पार्थिव शरीर आरएसएस कार्यालय विजय निकेतन लाया जाएगा.
सुशील मोदी की अंतिम यात्रा दिनकर चौराहा-नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग पुल होते हुए सप्तमूर्ति पहुंचेगी. बिहार विधान सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी और फिर वहां से भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी.भाजपा प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन से अटल पथ होते हुए दीघा घाट सुशील मोदी की अंतिम यात्रा पहुंचेगी. यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.