susil modi

सुशील मोदी ने 13 को भाजपा के विधानसभा मार्च में शामिल होने का किया आह्वान

बिहार

पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर 13 जुलाई को भाजपा के विधानसभा मार्च में लोग अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों, ताकि अहंकारी सत्ता को जनता की भावना और संगठित शक्ति का एहसास कराया जा सके.

10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा धोखा

सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था, वह धोखा साबित हुआ. कैबिनेट की 50 बैठकों के बाद एक भी युवा को नौकरी क्यों नहीं मिली?

समान वेतन का जो वादा किया वह भी धरा रह गया

राजद ने अपने घोषणा पत्र में समान काम के लिए समान वेतन का जो वादा किया था, वह भी धरा रह गया. मोदी ने कहा कि इस वादे को ताक पर रखकर महागठबंधन सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए ऐसी नियमावली बनायी कि अब एक विद्यालय में एक ही विषय को पढ़ाने वाले तीन शिक्षकों के तीन वेतनमान होंगे.

नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए

उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए और टीइटी/एसटीइटी पास जिन अभ्यर्थियों को सरकार केवल आश्वासन दे रही थी, उन्हें अब अविलम्ब नियुक्ति पत्र दिया जाए. नीतीश कुमार ने यदि भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया है तो नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का इस्तीफा क्यों नहीं लिया ?

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद से हाथ मिलाने के 11 महीनों में ही जंगलराज-2 का एहसास करा दिया. कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट है और प्रतिदिन औसतन तीन हत्याएं हो रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *