Suresh Albela

सुरेश अलबेला हास्य कवि के हैं बेताज बादशाह

राँची

रांची : कवि सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा 6 मार्च को मारवाड़ी भवन में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में देश के कई सुप्रसिद्ध हास्य कवि भाग ले रहे हैं. हास्य कवि सम्मेलन में विख्यात हास्य कवि सुरेश अलबेला पधार रहे हैं.

हास्य कवि सुरेश अलबेला का अंदाज ही अलबेला

समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि सुरेश अलबेला अपने अलबेले अंदाज में श्रोताओं के दिल में सीधे उतरने वाले कई प्रतिभाओं से सुसज्जित हास्य कवि सुरेश अलबेला का अंदाज ही अलबेला है. राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक छोटे से गाँव चौथ का बरवाड़ा के रहने वाला कोमल हृदय मगर चुलबुले अंदाज वाला एक युवक जिसको सभी सुरेश के नाम से जानते थे.

दोस्त कवि सम्मलेन में ले गए और सफ़र शुरू

एक शाम उसको दोस्त गाँव में हो रहे कवि सम्मलेन में ले गए और वहीं से इनके मन में कविताओं के तुकबंदी का दीप प्रज्वलित हो गया और फिर वह धीरे- धीरे अपने अनोखे अंदाज में कविताएं पढ़ना शुरू कर दिया. सन् 2000 में जयपुर में एक महामूर्ख सम्मलेन हुआ जहां पर उनको आमंत्रित किया गया और ईश्वर का आशीर्वाद ही था कि इसी दिन इनके पास लॉफ्टर चैलेंज के ऑडिशन में भाग लेने का मौका मिल गया.

लाफ्टर चैलेंज 4 में विनर बनने से पहले कई असफलताएं भी मिली

अलबेला ने बताया कि सफलता का मुकाम इतना आसान नहीं होता द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 4 में विनर बनने से पहले कई बार इनको असफलता का सामना करना पड़ा, पर ये एक कवि की जिद थी जिसने बड़े- बड़े धुरंधरों को पछाड़ कर खुद की काबिलियत को साबित कर दिखाया.

सुरेश अलबेला एक जाना पहचाना नाम

सुरेश अलबेला एक जाना पहचाना नाम है. हजारों शो इस बात के गवाह हैं कि जब सुरेश अलबेला अपने अंदाज में जब मंच पर उतरते हैं, तो चाहने वालों का हुजूम देखने लायक होता है. सुरेश के साथ अलबेला नाम इस बात का प्रमाण है कि इनका अंदाज अलबेला है और कविताओं को पढ़ने का तरीका भी अलबेला है. इनके अनुसार आज की ऊहापोह भरी जिन्दगी में लोंगों के होंठों पर मुस्कान जरूरी है.

सुरेश अलबेला ने देश- विदेश में पहचान बनायी

आज सुरेश अलबेला किसी पहचान के मोहताज नहीं है. राजस्थान के कोटा शहर से शुरू करने वाले इस स्टार ने न जाने कितने मंचों पर एवं स्टार वन का द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 4 के विजेता बनने के साथ, सोनी टीवी पर कपिल शर्मा शो, इंडिया लाफ्टर चैंपियन, लाइफ ओके मजाक मजाक में ज़ी टीवी, आज तक, आदि में अपनी प्रस्तुति देकर देश-विदेश में अपनी अलग बेमिसाल पहचान बनायी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *