रांची : जेएमएम के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान (प्रभात तारा) में आयोजित उलगुलान रैली को सफल बताया. उन्होंने इसके लिए इंडी गठबंधन के घटक दलों का आभार व्यक्त करते हुए जनता को धन्यवाद दिया. सुप्रियो भट्टाचार्य सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
सुप्रियो ने कहा कि प्रभात तारा मैदान में जनसैलाब यह बताता है कि अब देश में परिवर्तन की बयार बह रही है और लोग परिवर्तन चाहते हैं. भाजपा राज से जनता मुक्ति चाहती है. उलगुलान न्याय महारैली में अब स्पष्ट हो गया है कि झारखंड का मूड क्या है. हम लोगों ने महसूस किया कि जननेता हेमंत सोरेन के साथ हुए अन्याय को लेकर लोगों के अंदर आक्रोश है. भाजपा को समझ लेना चाहिए कि जनता क्या चाहती है और बयानवीर को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.
सुप्रियो ने कहा कि मारपीट की जो घटना घटी वह अप्रत्याशित थी. हमें लगता है कि यह भाजपा की तरफ से प्रायोजित था. भाजपा ने हताशा और निराशा में ऐसा काम किया है. मारपीट की घटना टार्गेटेड थी, जो भाजपा का कर्मकांड है. महारैली में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन की अनुपस्थिति पर सुप्रियो ने कहा कि गिरिडीह विधायक गांडेय में व्यस्त थे और बसंत सोरेन की तबीयत खराब हो गयी थी. इस कारण दोनों कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.