बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की छह महीने पहले क्रिकेटर केएल राहुल से शादी हुई है. अब सुनील ने बेटी अथिया को रिश्ते को सफल बनाने की सलाह दी है. इसलिए उन्होंने अपने दामाद केएल राहुल को चेतावनी दी है.
बेटी को दी सलाह- जिंदगी के उतार- चढ़ाव में रिश्तों को मजबूत बनाओ
सुनील शेट्टी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लड़की को सलाह दी कि जिंदगी में उतार- चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन इन उतार- चढ़ाव से रिश्तों को कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाना चाहिए. “किसी भी रिश्ते में विश्वास महत्वपूर्ण है.
केएल राहुल एक खिलाड़ी हैं, पूरे समय साथ नहीं रख सकता
क्योंकि केएल राहुल एक खिलाड़ी हैं और उन्हें काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में वह उसे पूरे समय अपने साथ नहीं रख सकता. इसलिए अथिया को उन पर भरोसा करना होगा, क्योंकि अभिनेताओं की तरह, एक खिलाड़ी के जीवन में भी कई उतार- चढ़ाव आते हैं.”
दामाद से कहा- इतने अच्छे मत बनो, कि दूसरों को कमतर महसूस हो
वहीं, सुनील शेट्टी ने अपने दामाद केएल राहुल को चेतावनी दी है. सुनील ने केएल राहुल से कहा कि इतने अच्छे मत बनो कि दूसरों को आपसे कमतर महसूस हो. उल्लेखनीय है कि अथिया और राहुल काफी समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे थे. इसी साल 23 जनवरी 2023 को दोनों ने खंडाला के एक फार्म हाउस में शादी कर ली. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब चर्चा में रहे थे.