Khel

विशेष प्रशिक्षण सह कंडीशनिंग वर्कशॉप में सुखदेव मोहंता ने फिजियोथेरेपी से सम्बन्धित दिए टिप्स

खेल राँची

रांची : पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में 28 मई से संचालित 35 आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र फुटबॉल, एथलेटिक्स, हॉकी,  तीरंदाज़ी के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सह कंडिशनिंग कैंप में विनोद कुमार सिंह साई रांची द्वारा बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी, रांची में एजिलिटी, मोबिलिटी इक्यूपमेंट के बिना इक्यूपमेंट के साथ  अभ्यास कराया.

सुखदेव मोहंता ने इन विषयों पर दी जानकारी

वहीं नवें दिन दोपहर सत्र एवं संध्या कालीन सत्र में सुखदेव मोहंता (टाटा फुटबॉल अकादमी) वार्मअप, स्ट्रेचिंग, टैपिंग एंड ब्रेसिंग, प्रोटेक्टीव इक्विपमेंट, एप्रोप्रीयेट सर्फेस,एप्रोप्रीयेट ट्रेनिंग, एडिक्वेट रिकवरी, साईकलोजी, न्यूट्रीसन, कुल डाउन, स्टेटिकल एक्सरसाइज, डायनेमिक एक्सरसाइज, मसलस्ल, टीसू, बोन, पोस्चर, लोड, रिकभरी, परफॉर्मेंस, कामप्रीहेनसिव इंजुरी मॉडल, इंटर्नल रिस्क फैक्टर, एज, जेंडर, बॉडी कंपोजिशन, हेल्थ, एनाटोमी, स्किल लेवल,एक्सपोजर टू इंटर्नल रिस्क फैक्टर,प्लेयिंग सिचुएसन इंजुरी से बचाव एवंउपचार से सम्बन्धित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की.

खेल निदेशक व अन्य रहे मौजूद

इस मौके पर खेल निदेशक डॉ सरोजिनी लकड़ा, रांची साई के प्रभारी अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक बिनोद कुमार सिंह, राज्य खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, योगेश यादव, अंजलुषस तिर्की, वीणा केरकेट्टा, प्रतिमा बरवा, अजय सुभाष तिर्की, करूणा पूर्ति,बी. एस.राव, हरेंद्र सिंह, करुणा पूर्ति, गोपाल तिर्की समेत राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के सभी प्रशिक्षक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *