मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर में आयोजित किसान पंचायत कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सह विधानसभा सदस्य सुधाकर सिंह ने किसानों के मुद्दो पर बोलते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा गांव के झंडा मैदान में उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा बिहार सरकार के अधिकारी भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है.सरकार के इशारे पर वे लोग ही खाद की तस्करी करवा रहे है. जिससे किसानों को ससमय उचित मूल्य पर खाद नही मिल पा रहा है. उन्होने कहा कि खाद का कृत्रिम किल्लत पैदा कर किसानो का शोषण किया जा रहा है.
बिहार में शिक्षा विभाग सबसे निचले स्तर पर
उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षा विभाग सबसे निचले स्तर पर बिहार में है. यहां के छात्र अन्य राज्य में जाकर शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर है. युवाओं को तीन साल के बजाय पांच साल ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने में लग जाते है. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह हम सब कपड़े बदलते है उस तरह नीतीश जी सरकार बदलते है. कार्यक्रम में स्थानीय लोग और दर्जनों संख्या में किसान मौजूद थे.
पूर्व मंत्री ने लोगो की समस्याएं भी सुनी
पूर्व मंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान लोगो की समस्याओं को भी सुनी. अधिकतर किसानों ने खाद की समस्या को खेती में नुकसान का कारण बताया. इस दौरान कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अजीत सिंह, राजेश कुमार, सुबोध सिंह, शंभू सिंह, चंदन कुमार समेत समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.